Posts

Showing posts from November, 2016

अभी-अभी: सेना ने मचाई पाकिस्तान में तबाही, 15 पाक रेंजरो को सुलाया...पढ़े पूरी खबर...

Image
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा है कि भारत प्रशासित कश्मीर में पाकिस्तान से लगती सीमा पर की गई कार्रवाई में पाकिस्तान के  15  रेंजरों की मौत हुई है. बीएसएफ़ के महानिदेशक केके शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में दी. मंगलवार को जम्मू के नरगोटा में सेना के शिविर पर कुछ हथियारबंद चरमपंथियों ने हमला किया था. इसमें सात जवानों की मौत हो गई थी. सेना की कार्रवाई में हमलावरों की भी मौत हो गई थी. पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को घुसपैठ की कोशिश कर रहे चरमपंथियों के साथ बीएसएफ के जवानों की मुठभेड़ हुई थी. इसमें बीएसएफ ने तीन घुसपैठियों के मारे जाने का दावा किया था. सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की कार्रवाई में अबतक  15  से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी रेंजर्स और करीब  10 आतंकवादी मारे गये हैं. सीमार पार से गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. दुश्‍मन (आतंकवादी) घुसपैठ के लिए सुरंगों का इस्‍तेमाल करते हैं. यह जानकारी बीएसएफ के डीजी के के शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि आतंकवादी घुसपैठ के लिए सुरंगों का इ

जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं नरेंद्र मोदी : ममता बनर्जी

Image
लखनऊ:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नोटबंदी के जरिए जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि अपने सांसदों और विधायकों के बैंक खातों का हिसाब मांगने वाले मोदी को इसकी शुरुआत खुद तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से करनी चाहिए. ममता ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ संयुक्त रूप से नोटबंदी के खिलाफ यहां आयोजित रैली में मोदी को तुगलक और हिटलर से भी ज्यादा स्वेच्छाचारी शासक बताते हुए ‘नोटबंदी वापस लो नहीं तो मोदी जी वापस जाओ’ का नारा दिया. उन्होंने कहा कि ‘छुपा रस्तम’ बनकर भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल इत्यादि का धन विदेशी बैंकों में जमा करने के बाद जनता के धन पर धावा बोलने वाले प्रधानमंत्री आने वाले वक्त में लोगों की जमीन और घर भी छीन लेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने सांसदों और विधायकों के खातों का हिसाब मांगा है लेकिन उन्हें इसकी शुरआत खुद से और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से करनी चाहिए. नोटबंदी से ऐन पहले भाजपा और उसके अध्यक्ष के नाम पर बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदी ग

बड़ा फ़ैसला: मोदी ने पूरे कश्मीर की कमान सेना को दी। कहा भारत का ताज पूरा करो।

Image
श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने पाकिस्तान के साथ लगी देश की सीमा पर और कश्मीर घाटी में सुरक्षा हालात की समीक्षा की। रक्षा विभाग की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा, और उत्तरी व दक्षिणी कश्मीर में स्थित सैन्य इकाइयों का दौरा किया। मोदी सरकार ने यहां जारी हिंसा पर लगाम लगाने के लिए अब सेना चीफ को कमान सौंपी है।दलबीर सिंह सुहाग ने संभाली कमानउत्तरी कमान के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा और 15वीं कोर के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ सेना प्रमुख के साथ थे। बयान में कहा गया, “सेना प्रमुख ने सुरक्षा हालात और क्षेत्र में शांति सुनिश्चित कराने की दिशा में सुरक्षा बलों द्वारा उठाए जा रहे सम्मिलित कदमों की समीक्षा की। सेना प्रमुख ने चिनार कोर (15वीं कोर) के सभी अधिकारियों की उनकी सामरिक तैयारियों और देश की सुरक्षा के प्रति वचनबद्धता के लिए सराहना की।”जनरल सुहाग ने नियंत्रण रेखा पर सख्त चौकसी के लिए निर्देश दिए। उन्होंने जवानों से आग्रह किया कि लोगों को, खासतौर से युवाओं में यह भावना पैदा की जाए कि वे हिंसा छोड़कर यथास

28 November को भारत बंद का ऐलान -विपक्ष एकजुट,लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Image

PM मोदी संसद में गरजते हुए देखिये कैसे सबकी बोलती बंद कर दी must watch

Image

विपक्ष के भारत बंद का सोशल मीडिया पर कुछ यूं मजाक उड़ा रहे है लोग

Image
नई दिल्ली।  नोटबंदी पर विपक्ष सरकार को घेरने की भरसक कोशिशें कर रहा है। कभी संसद में मार्च तो कभी आरबीआई दफ्तर के बाहर धरना, मोदी सरकार को घेरने के लिए बड़ी तादाद में विपक्षी दाल एक जाजम पर आये है। इतना ही नहीं एक दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वाले भी एक साथ दिखाई दे रहे है हालांकि की विपक्ष पूरी तरह एक जुट भी नहीं है, नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने 28 नवंबर को भारत बंद का एलान किया है। विपक्ष का मानना है कि सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए, गौरतलब है कि जल्द ही यूपी में चुनाव भी होने है तो राजनीती का डोज़ तो बनता है। सरकार, नोटबंदी और विपक्ष इन सब से इतर एक और बड़ा तबका सोशल मीडिया पर अपनी बात कहता है। जिसे सोशल संसद भी कहा जा सकता है, विपक्ष द्वारा बुलाये गए भारत बंद का कहीं समर्थन हो रहा है तो कहीं लोग अपने अंदाज़ में इसका मजाक बनाते भी नजर आ रहे है। ऐसा ही एक पोस्ट सोशल साईट पर जमकर वायरल हो रहा हैसे प्राप्त हुआ है, जिसे हम आपके साथ सांझा कर रहे है।

डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर बोला हमला !

Image
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी चुनावों के प्रचार अभियान के दौरान साफ़ साफ़ कहा था की उन्हें मुसलामानों से नफरत है और विशेषकर पाकिस्तानियों से l और वो यदि राष्ट्रपति बनते हैं तो तुरंत ही अमेरिका से आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए समूचे देश में मुसलामानों की एंट्री पर पूर्णतया बैन लगा देंगे l और अभी अभी इस विषय में डोनाल्ड ट्रम्प ने एक ऐसा कट्टर कदम ले ही डाला है जिससे पूरे पाकिस्तान में हड़कम्प मच गया है यहाँ तक की तेल के दम पर रईस बने खाड़ी देशों में भी डोनाल्ड ट्रम्प का खौफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है इस कदम के बाद से l ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की शुरू की तैयारी! भारतीयों में मशहूर एच-1बी वीजा पर नरमी के संकेत देते हुए टीम ने बताया कि कानूनी आव्रजन प्रणाली में जो सुधार होंगे वह अमेरिका और उसके श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। आव्रजन प्रणाली की ‘विश्वसनीयता बहाल’ करने के लिए उनकी टीम

जापान में मोदी का ऐलान – भारत को में बनूँगा सूपर पावर !

Image
मोदी जी ने हाल ही के अपने जापान के दौरे में कहा है कि जापान के हार्डवेयर और भारत के सॉफ्टवेर सक्षमता का दोनों देशों के पूरा फायदा उठाना चाहिए। मोदी जी ने शुरू से भारत की अर्थव्यवस्था को ताकतवर करने की पूरी कोशिश करी है. इस के लिए वह कई देशों में घूमें भी है, और भारत के लिए बहुत सारा निवेष भी लाए हैं. जापान में भी उन्होंने वहां के व्यापारियों के साथ कई बैठकों में हिस्सा लिया और उन्हें भारत में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। इन मीटिंग्स में उन्होंने कहा कि उनका सपना भारत को एक मुक्त अर्थव्यवस्था बनाना है. सिर्फ दो सालों में मोदी जी ने भारत को वर्ल्ड इकनोमिक फोरम के इंडेक्स पर 32 वे नंबर पर पहुंचा दिया है. FDI इक्विटी भी पिछले दो सालों में 52% बढ़ी है और यह कोई छोटी बात नहीं है. भारत में बिज़नेस करना भी आसान किया जा रहा है. मोदी जी ने जापान के हार्डवेयर की सराहना करी और कहाँ की भारतीय सॉफ्टवेर और जापान का हार्डवेयर एक मज़बूत टीम बन सकते हैं. उन्होंने व्यापिरयों को दिलासा दिलाया कि उनके लिए भारत में भरपूर मौके हैं. क्योंकि भारत विकास के पथ पर तत्पर है. उन्होंने कहा की “मेड इन

प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश की सूचना से सनसनी, पुलिस व खुफिया एजेंसी सतर्क

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या किए जाने की साजिश रचने की सूचना मिलने के बाद सनसनी फैल गई। बुधवार रात एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी दी। इस सूचना के बाद पुलिस व खुफिया एजेंसी हरकत में आ गई। पुलिस बुराड़ी व दिलशाद गार्डन इलाके से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस उस युवक का पता लगा रही है, जिसने हत्या की साजिश रचने की बात फोन पर की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे पीसीआर को एक कॉल मिली। फोन करने वाले ने बताया कि कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। उसने साजिशकर्ताओं की बात सुनने का दावा किया। पीसीआर ने इसकी सूचना तुरंत सीमापुरी थाना पुलिस को दी। तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस फोन नंबर से सूचना दी गई थी वह बुराड़ी निवासी दिनेश के नाम पर है। पुलिस की एक टीम तुरंत बुराड़ी रवाना कर दी गई। परिचित के नंबर का करता था इस्तेमाल पुलिस ने बुराड़ी से दिनेश को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दिनेश ने बताया कि वह एक शोरूम में बतौर मैनेजर काम करता है। एक परिचित उसका उक्त नंबर इस्ते

कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरेः 95 की मौत, 100 लोग घायल; छत्तीसगढ़ में भी मालगाड़ी पलटी

Image
कानपुर.  यहां पुखरायां के पास रविवार सुबह करीब 3.15 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई। हादसे में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने अभी तक 95 पैसेंजर्स की मौत की पुष्टि की है। हादसे में करीब 150 लोग घायल हुए हैं। ट्रेन में भी कई फंसे हैं, उन्हें निकालने की कोशिश हो रही है। इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा," हादसा दुखद है। हमने हर तरीके का राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मेडिकल और दूसरी टीमें मौके पर भेजी गई हैं। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।''  मौके से लाइव अपेड्ट्स... - 11.35 AM:  छत्तीसगढ़ के सिलयारी और मंधार इलाके के बीच एक मालगाड़ी पलट गई। - 11.05 AM: सुरेश प्रभु भी मौके पर जा रहे हैं। - 10.55 AM: यूपी पुलिस ने 100 लोगों के मरने की पुष्टि की। - 10.40 AM: मौके पर पहुंचे दलजीत चौधरी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर)। - 10.25 AM: कुछ बोगियों में फंसे लोग चिल्ला रहे हैं। निकाले जाने के लिए आवाज लगा रहे हैं। बोगी काटने के लिए इंजीनियर्स की एक टीम पहुंची है। - 9.30 AM:  यूपी के सीएम ने ट्रैफिक

बैंक की लाइन में सबसे पीछे खड़े हो गए कलेक्टर साहब, नंबर आया तो बदलवाया नोट

Image
बस्तर के कलेक्टर अमित कटारिया कल से फिर सुर्ख़ियों में हैं । एक दिन पहले  उन्होंने काफी देर आम जनता की तरह बैंक के बाहर लाइन में खड़े होकर पांच-पांच सौ के दो नोटों के बदले सौ-सौ के नोट लिए । भारतीय स्टेट बैंक बस्तर पहुंचे कटारिया ने जनता के बीच खड़े होकर नोटबंदी पर उनकी राय ली । कटारिया के मुताबिक़ अधिकतर लोगों ने उन्हें बताया कि नोटबंदी से कोई ख़ास समस्या नहीं है ।  कटारिया बैंक पहुँचते ही लाइन में सबसे पीछे खड़े हो गए और जब उनका नंबर आया तो आधार कार्ड की फोटोस्टेट काँपी देकर उन्होंने नोट बदलवाए । अपने पाठकों को बता दें कि अमित कटारिया एक दबंग अधिकारी हैं ये चर्चा में उस समय आये थे जब छत्तीशगढ़ पहुंचे  प्रधानमंत्री की आगवानी के दौरान इन्होंने अपनी आँखों पर से काला चश्मा नहीं उतारा था । स्थानीय जहां भी परेशान होती है वहाँ कटारिया को भेजती है कटारिया सरकार की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरते हैं । अधिकारियों की लापरवाही बर्दास्त नहीं करते हैं । कटारिया 2004  बैच के IAS   अधिकारी हैं । भाजपा नेता जो अब विधायक हैं उन्हें अपने आफिस से गेटआउट बोल चुके हैं । बताया जाता है कि कटारिया मात्र एक रूपये

The good news: the country will get just Rs 30-40 in petrol and diesel

Image
Rising fuel prices in the country does not need to worry now. Because India has developed a technique that allows for significantly reduced prices for petrol and diesel. Indian researchers to address the plastic litter that new technology is created. It will succeed in making plastic litter petrol and diesel. Through this technology, the fuel that will be of better quality than ordinary fuel. Petrol and diesel, only Germany and the US have the technology This technique, only Germany and the US, India, too, has now possessed. Thus, the German and the US, India, Australia and the UK overtook the match. These two countries are now going to work on this technology. Plastic litter in fuel conversion technology is called green technology. This technique for the first time in India, the Indian Petroleum Institute researchers has achieved Dehasdun. This green technology, combined with plastic litter suitable Utprerko gasoline, diesel or gas are converted into fragrant. LPG is obtained

Naxal's said to the modi:- reduce economic inequality gap Notbandi, we will throw guns

Image
A section of black money on the surgical strike by Maoists in Jharkhand have become a fan of the Prime Minister. Jharkhand Maoist organization Presentation Committee (JPC) on the issue of Modi's Notbandi Bkayda letterhead has supported the decision. Notbandi said that would reduce the growing gap between the poor and the rich. Having black money will be wasted, the national economy would be even stronger. Burping the rich against the poor the right to raise the gun to the Maoists so far Are forced. We also do not want unnecessary bloodshed. Jharkhand Maoists said they change the presentation committee has taken the lead with the gun. We are in a society that does not tolerate the growing economic imbalances. Notbandi Modi became rich robbing the poor people are suffering right. It is hoped that the country would reduce the rich-poor gap. Notbandi's decision will be thwarted dreams of terrorists and criminals. India's economy will be even stronger. He walked in the f
Image
 Aam Aadmi Party (AAP) and the BJP to corner the government on the issue of Notbandi particular strategy is formulated. Under this strategy, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal AAP and several public meetings across the country now. Under this special scheme in the country including Delhi, Kejriwal more than 90 public meetings can be held. December can be a beginning of Meerut. According to sources, these rallies mainly in Punjab, Uttar Pradesh and Goa will. Notbandiः social media 'disloyal Sonam Gupta is therefore discussed Kejriwal Azadpur big rally on Wednesday and the central government's decision to withdraw the ultimatum had Notbandi. And they made it clear that if the decision was not withdrawn in the country including Delhi, people will fight. Learn Notbandiः, Delhi-NCR from today got a major relief to the people what are the upcoming November 20 visit to Punjab. Yet the recent visits of their visit is seen as crucial. Ie under 10 days until November 30 will be amon