कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरेः 95 की मौत, 100 लोग घायल; छत्तीसगढ़ में भी मालगाड़ी पलटी

कानपुर. यहां पुखरायां के पास रविवार सुबह करीब 3.15 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई। हादसे में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने अभी तक 95 पैसेंजर्स की मौत की पुष्टि की है। हादसे में करीब 150 लोग घायल हुए हैं। ट्रेन में भी कई फंसे हैं, उन्हें निकालने की कोशिश हो रही है। इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा," हादसा दुखद है। हमने हर तरीके का राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मेडिकल और दूसरी टीमें मौके पर भेजी गई हैं। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।'' मौके से लाइव अपेड्ट्स...
- 11.35 AM: छत्तीसगढ़ के सिलयारी और मंधार इलाके के बीच एक मालगाड़ी पलट गई।
- 11.05 AM:सुरेश प्रभु भी मौके पर जा रहे हैं।
- 10.55 AM:यूपी पुलिस ने 100 लोगों के मरने की पुष्टि की।
- 10.40 AM:मौके पर पहुंचे दलजीत चौधरी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर)।
- 10.25 AM:कुछ बोगियों में फंसे लोग चिल्ला रहे हैं। निकाले जाने के लिए आवाज लगा रहे हैं। बोगी काटने के लिए इंजीनियर्स की एक टीम पहुंची है।
- 9.30 AM: यूपी के सीएम ने ट्रैफिक पुलिस को घटनास्थल से आने वाली सभी एम्बुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के कहा।
9.10 AM:दो बोगियों को गैस कटर से काटकर अलग किया जा रहा है। तीन डिब्बे एक-दूसरे में घुस गए हैं, जिसके कारण मुश्किल आ रही है।
8.50 AM:तक सभी बोगियों का चेक किया जा चुका है। सिर्फ एक बोगी को अभी भी जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा है।
8.30 AM: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा मौके पर पहुंच रहे हैं। (ट्रेन हादसे की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
स्लीपर के डिब्बों में सबसे ज्यादा नुकसान
- रेलवे के मुताबिक, सिटिंग/लगेज कम्पार्टमेंट, GS, GS, A1, B1/2/3, BE, S1, S2, S3, S4, S5, S6 में ज्यादा नुकसान हुआ है।
- नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के स्पोक्सपर्सन विजय कुमार ने बताया, "हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।"
रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
- सुरेश प्रभु ने कहा, "रेल मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी जल्द से जल्द घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।"
- " सीनियर ऑफिसर्स को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश भी दिए गए।"
- "हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने जांच शुरू कर दी है।"
- "हादसे की वजह से प्रभावित लोगों को हर तरह की मदद देने के प्रयास किए जा रहे हैं।"
पीएम ने हादसे पर जताया दुख
- नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने सुरेश प्रभु से बात की है, वो खुद इस हादसे पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं। इस हादसे में घायल लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।'
- बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने कहा, "रेल हादसे की वजह से मारे गए लोगों के लिए बेहद दुख है। शोक में डूबे परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।"
पटरियों को पहुंचा नुकसान, कई ट्रेनें कैंसल
- हादसे में ट्रेन की कई पटरियां उखड़ गई हैं। 
- कानपुर-झांसी पैसेंजर ट्रेन समेत रूट पर चलने वाली कई गाड़ियों को कैंसल कर दिया गया है जबकि कुछ का रुट बदल दिया गया है।
मौके से DB LIVE- इमरजेंसी ब्रेक लगने से पिचक कर आधे हुए डिब्बे, टुकड़ों में अपनों की लाश देख चीखने लगे लोग
- रविवार तड़के कानपुर से करीब 100 किमी दूर पुखरायां गांव में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। कई लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद कई महिलाएं चीख रही थीं।
- बच्चे अपने माता-पिता को तलाश रहे थे। दरअसल, किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते ट्रेन के ड्राइवर ने फुल इमरजेंसी ब्रेक लगाया था। कुछ डिब्बे तो तेज झटका खाने के बाद भी सलामत रहे, लेकिन पीछे के कुछ डिब्बे पिचककर अपनी कुल लंबाई से आधे हो गए।
- कई लोगों के शवों के टुकड़े वहां बिखरे पड़े थे। कई शख्स ऐसे थे जो किसी दूसरे डिब्बे में सफर करने की वजह से बच गए, लेकिन अपने परिवार को खो चुके थे। अपनों की लाश देख वे चीख रहे थे।
- इसी ट्रेन के S4 कोच में सफर कर रहे Dainikbhaskar.com के राजकुमार गुप्ता बता रहे हैं हादसे के बाद मौके पर कैसा मंजर था। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
हेल्पलाइन नंबर जारी
इंदौर- 07411072
उज्जैन- 07342560906
रतलाम- 074121072
उरई- 051621072
झांसी- 05101072
पुखरायां- 05113270239
पटना- 0612-2202290
0612-2202291
0612-2202292
रेलवे-025-83288
मुगलसराय-05412-251258
हाजीपुर- 06224-272230

Comments

Popular posts from this blog

लोग नहीं मानते कि उत्तर प्रदेश के हैं पीएम नरेंद्र मोदी : मायावती

अभी-अभी: सेना ने मचाई पाकिस्तान में तबाही, 15 पाक रेंजरो को सुलाया...पढ़े पूरी खबर...

जापान में मोदी का ऐलान – भारत को में बनूँगा सूपर पावर !