डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को पछाड़ा, बने 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर'

ऑनलाइन रीडर्स पोल में पीएम मोदी चुने गए थे 'पर्सन ऑफ द ईयर'







अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ते
 हुए मशहूर टाइम मैगजीन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' का खिताब जीत लिया है. पीएम मोदी
 को ऑनलाइन सर्वे में 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया था लेकिन इसका अंतिम फैसला
 मैगजीन की एडिटोरियल टीम करती है.
टाइम मैगजीन हर साल दिसंबर में उस शख्सियत को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुनती है, जो
 बेहतर औरबदतर वजहों से सालभर खबरों में बना रहा हो. पिछले साल जर्मन चांसलर
 एंजेला मार्केल को ये खिताब दिया गया था.
इस साल 'पर्सन ऑफ द ईयर' की रेस में अमेरिकी जिम्नास्ट साइमन बाइल्स, तुर्की के
राष्ट्रपति रिसेपतईप एरदोगन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फेसबुक के संस्थापक
 मार्क जुकरबर्ग शामिल थे.
इस हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी ने टाइम मैगजीन के ऑनलाइन रीडर्स पोल में 'पर्सन ऑफ द ईयर'
 चुने गए थे. इस पोल में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप , अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा और
रूस केराष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसी शख्सियतों को पीछे छोड़ दिया था.

Comments

Popular posts from this blog

लोग नहीं मानते कि उत्तर प्रदेश के हैं पीएम नरेंद्र मोदी : मायावती

अभी-अभी: सेना ने मचाई पाकिस्तान में तबाही, 15 पाक रेंजरो को सुलाया...पढ़े पूरी खबर...

जापान में मोदी का ऐलान – भारत को में बनूँगा सूपर पावर !