लोग नहीं मानते कि उत्तर प्रदेश के हैं पीएम नरेंद्र मोदी : मायावती

बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया कि वह उत्तर प्रदेश के हैं, यह बात लोग नहीं मानते
.

मायावती ने राजधानी के रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर मोदी की परिवर्तन महारैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भाषण का जिक्र किया. मायावती ने कहा, ‘‘भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा मोदी से पहले अपने भाषण में झकझोरने के बावजूद रैली की भीड़ यह मानने को तैयार नहीं दिखी कि मोदी उप्र वाले हैं. उनके बार-बार पूछने के बावजूद लोगों की प्रतिक्रिया लगभग शांत ही रही कि मोदी जी यूपी वाले हैं.’’

मायावती ने दावा किया कि रैली में भाड़े की भीड़ और टिकटार्थियों के जमावड़े के बावजूद मोदी की शक्ति प्रदर्शन वाली रैली भीड़ और भाषण के लिहाज से ‘फ्लाप’ साबित हुई. ‘‘मोदी का संबोधन वही पुराना और घिसा पिटा रहा.’’ उन्होंने कहा कि कालाधन, भ्रष्टाचार और नकली नोट खत्म करने की आड़ में ‘नोटबंदी’ के 50 दिन के अभियान की समाप्ति पर भाजपा इसके संबंध में केवल हवा-हवाई और खोखली बातें करे, यह जनता को मंजूर नहीं.

Comments

  1. AGAR JANATA KO MANJUR NAHIN HAI TAB TO TUMAKO KHUSH HONA CHAHIYE RO KYON RAHI HO ................ KALI HATHINI

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पीएम नरेंद्र मोदी बेनामी संपत्ति के लिए जनता की चड्ढी-बनियान न उतारें : उद्धव ठाकरे