यूपी में सपा के साथ गठबंधन को लेकर अस्पष्ट है कांग्रेस

कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में पारिवारिक कलह के गहराने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ संभावित गठबंधन के मुद्दे पर आज अस्पष्ट दिखाई दी.


पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘जो हम देख रहे हैं वो किसी लंबे चलने वाले धारावाहिक के कई भाग हैं. हमें इसकी परिणति को देखने की जरूरत है..राजनीतिक हालात में कुछ स्थिरता और संतुलन आ जाने के बाद इस तरह के मुद्दों पर फैसला हो सकता है.’’ सवालों के जवाब देते हुए तिवारी ने याद किया कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार के आने के बाद से यह आमतौर पर कहा जाता रहा कि राज्य में पांच मुख्यमंत्री हैं.

उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि सपा की तरह हालात कांग्रेस को भी देखने पड़ सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Comments

Popular posts from this blog

ओबामा ने पीएम मोदी को फोन कर भारत-अमेरिका के बीच रिश्ते मजबूत करने के लिए कहा शुक्रिया!

लोग नहीं मानते कि उत्तर प्रदेश के हैं पीएम नरेंद्र मोदी : मायावती

सुनिए सुरों की नई लता को, 6 साल कि उम्र में ऐसी आवाज की दिवानें हो जाएंगे आप!